8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनिंग पूरी कर पैतृक गांव लौटे अग्निवीर का परिजन समेत ग्रामीणों ने किया सम्मानित

अग्निवीर के रूप में चयनित होकर गांव को गोरवान्वित किया है,

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पचौत पंचायत के मुरली गांव निवासी प्रिंस कुमार यादव के रविवार को अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर गांव लौटने पर परिजन समेत ग्रामीणों ने सम्मानित कर उन्हें बधाई दी. इस दौरान मां अपने पुत्र को फौज की वर्दी में देख खुशी से फुले नहीं समा रही थी तो परिजन समेत ग्रामीण देश सेवा में सुदूरवर्ती गांव के इस लाल के योगदान से गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. इस दौरान गांव के उसके सहपाठी एवं युवाओं ने फ़ौजी की वर्दी में प्रिंस को पचौत पंचायत के अलग-अलग गांव का भ्रमण कराते हुए भारत मां के जयकारे लगाए. इस अवसर पर ग्रामीणों में जश्न का माहौल नजर आ रहा था. वहीं सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे समाजसेवी सह जदयू नेता ऋषव कुमार ने अग्निवीर प्रिंस को बधाई देते उनके सम्मान में””भारत माता की जय”” व वन्दे मातरम् के नारे लगाकर होंसला बुलंद किया. वहीं ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी फुल माला पहनाकर प्रिंस को सम्मानित करते सुदुरवर्ती इलाके के युवाओं को देश सेवा में बढ़-चढ़कर सहभागिता को लेकर इनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. उत्साहित ग्रामीणों ने अग्निवीर प्रिंस की सराहना करते बताया कि मुरली गांव निवासी दिवंगत विदो यादव के तृतीय सुपुत्र प्रिंस ने अग्निवीर के रूप में चयनित होकर गांव को गोरवान्वित किया है,इनकी तैनाती पंजाब में हुई है. उनकी सफलता से मुरली गांव समेत प्रखंड क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और इसे देश सेवा के प्रति युवाओं के जुनून और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरणास्रोत मान रहे हैं. प्रिंस कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपने बड़े भैया संतोष यादव को दिया. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, राजद नेता सुनील यादव, सरपंच प्रतिनिधि हरदेव यादव, दिघोन पैक्स अध्यक्ष मो सज्जाद अली उर्फ़ आजाद, सेक्सपियर कुमार, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel