छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित शिवनी घाट से पूरब बुधवार को सीएसपी संचालक से 1.54 लाख की हुई लूट मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. एसपी शैशव यादव गुरुवार को घटना की जांच करने स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने एसबीआई के सीएसपी संचालक विकास कुमार से घटना के संदर्भ में आवश्यक पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने अपराधी द्वारा धमकाये गये युवक तथा प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं से भी जानकारी ली. एसपी ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ विपीन कुमार एवं थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को घटना का अविलंब उद्भेदन करने का निर्देश दिया. वहीं पीड़ित सीएसपी संचालक विकास कुमार को हौंसला बंधाते अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया. तत्पश्चात एसपी घटना स्थल से जांच पड़ताल के बाद निकल गए. मालूम हो कि बुधवार अपराह्न बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने अग्नेयास्त्र के बल पर सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया था. सीएसपी संचालक एसबीआई शाखा छातापुर से रूपये लेकर मोहनपुर लालपुर हाट स्थित सीएसपी जा रहे थे. सीएसपी संचालक के द्वारा थाना को आवेदन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूट के रूपये बरामद करने की गुहार लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है