9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआ

जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तय समय पर नमाज अदा कर अमन चैन का दुआ मांगा

राघोपुर पिछले एक महीने से चल रहे रमजान के बाद रविवार की संध्या चांद का दीदार करने के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया. इस दौरान लोगों ने नए वस्त्र पहनकर एक-दूसरे के साथ गले मिलकर ईद का शुभकामनाएं दी. ईद को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही, राघोपुर, गद्दी, हुलास, गनपतगंज, रामविशनपुर, परमानंदपुर, डुमरी, धर्मपट्टी, बौराहा, करजाईन आदि जगहों पर स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह से ही लोगों से भीड़ जुटने लगी. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तय समय पर नमाज अदा कर अमन चैन का दुआ मांगा और एक-दूसरे को ईद का बधाई दिया. इधर ईद को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी काफी सजगता देखी गई. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा रविवार की संध्या फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया गया. इस अलावा सभी चौक चौराहे पर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी. साथ ही विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बीडीओ ओमप्रकाश और थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बलों के साथ लगातार क्षेत्र भ्रमण करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel