त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतरघट्टी थाना रोड स्थित मस्जिद के समीप होली के पावन अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद बाहर निकलते ही हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई और भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक शानदार मिशाल पेश की. नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकलते ही मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों के साथ अबीर-गुलाल लगाने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के मो कमाल खान, मो जहांगीर, मो शोएब, मो कलाम, मो मिन्तुल्लाह, मो मसरुद्दीन, जावेद अख्तर, शमशाद आलम, मौलाना नाजिम साहब आदि ने कहा कि हमलोगों की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, हम सब यहां विभिन्न धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते रहे हैं. सभी पर्व-त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. होली के इस उत्सव में शामिल मो यूनुस ने कहा कि हम न बटेंगे और न कटेंगे, हम आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं और रहेंगे. इस खूबसूरत आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धर्म और आस्था की दीवारें इंसानियत और प्रेम के आगे कभी बाधा नहीं बन सकती. मौके पर जितेन्द्र कुमार राजेश, दीपक यादव, सतीश कुमार आलोक, कर्ण कुमार, आलोक सिंह बिट्टू, संटू कर्ण सहित दर्जनों लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर होली मनाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है