बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश वीरपुर. जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव यशपाल मीणा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वीरपुर क्षेत्र में कोसी नदी के दोनों तटबंधों पर बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारियों में और गति लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कोसी पूर्वी तटबंध प्रमंडल 02 के 15.10 किमी, 10 किमी, 5.30 किमी और 0.68 किमी स्परों पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. 10 किमी स्पर के पास चल रहे कटाव रोधी कार्य को सात दिनों के भीतर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान सेवानिवृत्त अभियंता प्रमुख इंदुभूषण कुमार, चीफ इंजीनियर वरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता संजय कुमार, डीएम सावन कुमार, एसडीएम नीरज कुमार समेत अन्य विभागीय अभियंता एवं एसडीओ उपस्थित थे. कोसी बराज और नेपाल सीमा पर भी हुआ निरीक्षण अपर मुख्य सचिव ने कोसी बराज पहुंचकर वहां नए स्काडा सिस्टम के जरिए गेट संचालन की तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद वे नेपाल स्थित पूर्वी बहोत्थान बांध और पुलटेगौड़ा क्षेत्र के साथ-साथ 23.10, 23.52, 23.78 तथा 12.80 किमी स्परों की स्थिति का भी निरीक्षण करने पहुंचे. बाढ़ प्रबंधन को लेकर दिये सख्त निर्देश बाढ़ से पहले की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी अतिसंवेदनशील स्परों पर रात्रि प्रहरी एवं तकनीकी अभियंताओं की तैनाती सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही आवश्यक सामग्रियों का भंडारण, प्रकाश व्यवस्था और गश्तीदलों की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने को कहा गया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बाढ़ अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फ्लड सेल जल्द होगा सक्रिय चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने जानकारी दी कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर फ्लड सेल पूरी तरह से क्रियाशील हो जाएगा. बाढ़ अवधि में सभी नियंत्रण कक्षों और चिह्नित स्थलों पर 24 घंटे अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है