त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है. सोमवार की देर रात तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, सरकारी भवनों, मुख्य मार्गों और बिजली पोल पर लगे राजनीतिक दलों व संभावित प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई की गई. नगर परिषद की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान चलाते हुए दर्जनों बैनर-पोस्टरों को उतारा. अधिकारियों ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

