बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के छोटी भरना गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायलावस्था में परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में पचौत पंचायत के छोटी भरना गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव की पत्नी माखो देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है. पीड़िता के मुताबिक पड़ोसी के विकास यादव, अनिल यादव, रूपेश यादव, कंचन देवी, बबीता देवी मामूली विवाद को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा. वही मारपीट की घटना में माखो देवी घायल हो गई. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने आरोपित पक्ष के लोगों पर पुलिस को शिकायत कर केस करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

