सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव से शराब पीकर हंगामा करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर गांव में हंगामा कर रहे हरदी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर सात निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थाना में ब्रेथ एनलाईजर से जांच कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

