10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाविद्यालय कार्यालय सहायक के आसमयिक निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन

महाविद्यालय कार्यालय सहायक के साथ-साथ महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव के छोटे पुत्र भी थे.

त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय के कार्यालय सहायक अमृत कुमार का सड़क दुर्घटना में आसमयिक निधन शुक्रवार को होली के दिन हो गया. निधन पर सोमवार को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया. जहां प्राचार्य, शिक्षक, शिकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के कार्यालय सहायक अमृत कुमार कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्तित्व थे. उनके निधन से महाविद्यालय परिवार को काफी क्षति पहुंचा है. उनकी कमी हमेशा महाविद्यालय परिवार को खलेगी. उन्होंने बताया कि वे महाविद्यालय कार्यालय सहायक के साथ-साथ महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव के छोटे पुत्र भी थे. दुख की इस घड़ी में महाविद्यालय परिवार पीड़ित परिजनों के साथ हैं. मौके पर प्रो अशोक कुमार, प्रो महेश सरार्फ, प्रो शंभु कुमार, प्रो प्रफुल कुमार, प्रो रंभा कुमारी, प्रो माधुरिलता सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel