7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-नेपाल सीमा पर 95.7 लीटर नेपाली शराब जब्त

सूचना के आधार पर तुरंत संयुक्त नाका पार्टी का गठन किया गया

वीरपुर. बिहार पुलिस और एसएसबी 45वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गई. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे सीमा चौकी सतना के जवानों और थाना वीरपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 203/1 से लगभग 100 मीटर भारत की ओर 325 बोतल (कुल 95.7 लीटर) नेपाली शराब जब्त की. 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की संभावना है. सूचना के आधार पर तुरंत संयुक्त नाका पार्टी का गठन किया गया. इसी दौरान, दो बाइक सवार नेपाल से भारत की ओर आते दिखाई दिए. नाका पार्टी द्वारा रुकने का संकेत देने पर, दोनों तस्कर नेपाल की ओर भाग निकले, जबकि उनकी बाइक और बोरों को छोड़ गए. तलाशी लेने पर बोरों में नेपाली शराब पाई गई. जब्त शराब को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थाना वीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्रवाई में एसएसबी के निरीक्षक चमन सिंह, अन्य जवान और बिहार पुलिस के बलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel