निर्मली : कुरबानी की पर्व ईद-उल-जोहा बकरीद मंगलवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. त्याग व बलिदान के इस पर्व पर मुसलमान भाइयों ने अपने-अपने क्षेत्र स्थित मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की और बकरे की कुरबानी दी. नगर स्थित बड़ी मसजिद व दो अन्य मसजिदों में मुसलिम भाइयों ने नमाज अदा िकया. प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ गांवों में सक्रिय देखे गए. शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, इंस्पेक्टर राजकिशोर बैठा, आरडीओ परशुराम सिंह, सीओ रवीन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष मो. नजीम उद्दीन पलिस बल के साथ स्वयं मुआयना कर रहे थे. वहीं बकरीद के पर्व पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने मुसलिम भाईयों को बकरीद की मुबारकबाद दी.
इस पर्व को लेकर चैकसी बरतते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इस मौके पर हिन्दू-मुस्लिम भाई ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इस मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु, कुनौली विनोद कुमार, डगमारा ओपी अध्यक्ष एनके निराला, मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार, आरडीओ मरौना सुशील कुमार, सीओ कृष्ण कुमार यादव, पुलिस बल के साथ सक्रिय देखे गए. बकरीद के मौके पर हाजी उमर फारूक, मो शमशुल जोहा, मो वासिल, मो आजाद, मो. साहिद, मो. इसराईल, मास्टर रिजवान, मो. उस्मान अनवर, मो मुजाहिद, डाॅ. जमाल, मो जहूर, मो शमीम, मो नसीम अनवर, मो शबीर आलम, मो. आसिफ, मो दाउद, मो लाल बाबू, मो. भट्टू हसन, मो. गुलाब, मो. सद्दाम सहित अन्य मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा की.