24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक का उद्घाटन करते अितथि

बाढ़ को रोकने के लिए मजबूत बांध, झील , गहरी नदी और नहरों का होना आवश्यक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त होने के साथ ही खेत-खलिहान पेड़-पौधे, घर द्वार सब हो रहे हैं बरबाद उद्घाटन की बाट जोह रहा तैयार भवन सरायगढ़ : सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए […]

बाढ़ को रोकने के लिए मजबूत बांध, झील , गहरी नदी और नहरों का होना आवश्यक

बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त होने के साथ ही खेत-खलिहान पेड़-पौधे, घर द्वार सब हो रहे हैं बरबाद
उद्घाटन की बाट जोह रहा तैयार भवन
सरायगढ़ : सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए करोड़ों की लागत से बना आवास निर्माण भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. तकरीबन छह माह पूर्ण तैयार हुए इस भवन को देख वर्षों से आवास की समस्या से जूझ रहे पदाधिकारी व कर्मियों में उत्साह देखी जा रही है. वहीं तैयार भवन उद‍्घाटन के लिए अपने उद्धारक का बाट जोह रहा है. जानकारी अनुसार भवन निर्माण विभाग के देख-रेख में मेसर्स केडी कंपनी द्वारा नौ करोड़ 34 लाख की लागत से भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराया गया.
वहीं करोड़ों की लागत से बने नव निर्मित भवन रहने के बावजूद प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित अन्य कार्यालय कोसी प्रोजेक्ट के जीर्णशीर्ण भवन में संचालित है. साथ ही संवेदक द्वारा नव निर्मित भवन विभाग को सुपुर्द नहीं किये जाने तथा विभाग द्वारा संबंधितों को आवंटित नहीं किये जाने कारण प्रखंड अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारी व कर्मियों को अन्यत्र किराये के कमरे में रहने पर विवश होना पड़ रहा है.
34 युनिट का है सुसज्जित भवन
गौरतलब हो कि वर्षों से प्रखंड व अंचल कार्यालय मुख्यालय स्थित कोसी प्रोजेक्ट परिसर में संचालित था. जहां विभाग द्वारा पदाधिकारी व कर्मियों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के मद्देनजर करोड़ों की लागत से 34 यूनिट का आवासीय भवन सहित कार्यालय परिसर का निर्माण कराया गया. कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त आवासीय भवन में एक यूनिट बीडीओ व एक यूनिट सीओ सहित चार सुपरवाइजर, 12 लिपिक तथा 16 यूनिट अनुदेशकों को आवंटित होना है. कार्यालय द्वारा यह भी बताया गया कि विभाग व संवेदक के बीच कुछ राशि भुगतान की समस्या हल नहीं किये जाने के कारण संवेदक में एक तरफ जहां नाराजगी बनी हुई है. बावजूद इसके संवेदक विभाग को भवन सुपुर्द कराने के लिए तैयार है. इस बाबत पूछने पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नवनिर्मित भवन का जायजा जिला पदाधिकारी द्वारा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें