प्रतापगंज. नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र के सुखानगर वार्ड नंबर 02 से पुलिस ने 756 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की दृष्टि से चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत की गई. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर वार्ड नंबर 02 निवासी श्यामनंदन कुमार के घर में मैजिक वाहन से लाई गई प्रतिबंधित कफ सीरप की बड़ी खेप भंडारित की गई है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई और अंचल अधिकारी, प्रतापगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में उक्त घर की विधिवत घेराबंदी कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान घर से 756 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप, एक मैजिक वाहन व एक मोबाइल फोन बरामद किए गए. तस्कर गिरफ्तार, कफ सीरप बेचने की थी तैयारी पूछताछ में आरोपी श्यामनंदन कुमार (पिता डोमी मेहता, निवासी सुखानगर वार्ड नंबर 02, थाना प्रतापगंज, जिला सुपौल) ने बताया कि उसने यह कफ सीरप मैजिक वाहन से मंगाकर बिक्री के लिए अपने घर में भंडारित किया था. पुलिस ने मामले में प्रतापगंज थाना कांड संख्या 216/25 दर्ज करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित कफ सीरप के सप्लाई नेटवर्क बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है, ताकि इस अवैध व्यापार से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंच बनाई जा सके. छापेमारी दल में अंचल अधिकारी, प्रतापगंज, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, पुअनि पूनम कुमारी, पुअनि राजेश्वर कुमार, सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

