कुनौली. एसएसबी 45वीं बटालियन और कुनौली थाना पुलिस ने कमलपुर में कोसी नदी के अंदर धरहरा पलार पर 62 किलो गांजा जब्त किया है. हालांकि, इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय सीमा में आने वाले हैं. सूचना मिलते ही एसएसएसबी और पुलिस कमलपुर में कोसी नदी के अंदर धरहरा पलार पहुंची. इसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां 62 किलो गांजा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर गांजा छोड़कर नेपाल प्रभाग की ओर फरार हो गया. बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

