बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड 10 निवासी गुलाब झा के दरवाजे पर रखे पुआल में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. अगलगी में लगभग तीन बीघा का पुआल जलकर राख हो गया. आग लगने से लगभग 50 हजार के पुआल की क्षति हुई है. स्थानीय निशांत झा ने बताया सुबह लगभग 9 बजे अचानक आग लपटें देख आनन-फानन में अग्निशमन को फोन किया. अग्निशमन और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा पुआल जल गया. उन्होंने बताया ससमय लोग और अग्निशमन नहीं आते तो बहुत अप्रिय घटना घट सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

