वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. जहां नगर के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 46 करोड़ 03 लाख का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि इस विशेष बैठक में वीरपुर नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए 46 करोड़ 03 लाख का बजट पास किया गया है. इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 3 करोड़ अधिक है. कुल बजट का 26.11 प्रतिशत नगर के गरीबों पर खर्च किया जाएगा. योजना पर 28 करोड़ 37 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. कुल मिलाकर वीरपुर नगर पंचायत के संपूर्ण विकास को देखते इस साल का बजट तैयार किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 43 करोड़ 80 लाख का बजट पारित किया गया था, जहां सरकार द्वारा 06 करोड़ 67 लाख रुपए दिए गये थे. जिसमें से 05 करोड़ 85 लाख रुपए वीरपुर नगर पंचायत के विकास के लिए खर्च किए गए थे. हालांकि बजट को लेकर पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम और जाहिदा परवीन ने विरोध किया है. उनका कहना था कि पिछले साल भी बजट के अनुरूप नगर में कार्य नहीं किया गया. इस बार का बजट भी मात्र लॉलीपप है. स्टेडिंग कमेटी के कुछ सदस्य को तो यह भी पता है कि बजट में पैसा कहां से आता है और कैसे खर्च होता है. उपमुख्य पार्षद रीमा दास ने कहा कि नगर के विकास के लिये यह बजट काबिले तारीफ़ है और पूर्व के बजट से इस वित्तीय वर्ष क़े बजट में इजाफा किया गया है. इसलिए निश्चित तौर पर नगर में विकास का कार्य तेजी से बढेगा. बजट पर ईओ मयंक कुमार ने कहा कि कुल मिलाकर नगर को विकासात्मक रूप देने और आंतरिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में यह बजट पूरी तरह से ठीक है. इस वित्तीय वर्ष में होल्डिंग और व्यावसायिक टैक्स पर नगर पंचायत की विशेष नजर रहेगी. टैक्स के रूप में लगभग 60 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर ईओ मयंक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी, अजय सिंह, कमल सिंह, रंजीत सिंह, आलोक कर्ण, बिनोद ठाकुर, श्याम मित्र, अजीत गुप्ता, तनवीर आलम, अनिल भुसकुलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है