12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

451 किलो गांजा बरामद, बोलेरो जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

राघोपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

– राघोपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई राघोपुर. थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत राघोपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार की अहले सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 बोरियों में भरा कुल 451 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इस दौरान गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो भी जब्त किया गया, जबकि दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-27 के रास्ते भीमपुर की ओर से गांजा की एक बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद सिमराही बाजार अंतर्गत जेपी चौक के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से आ रही एक उजले रंग की बोलेरो (बीआर 37पी 3853) को संदेह के आधार पर रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की. पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर गाड़ी को रोक लिया और उसमें सवार दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया. तलाशी के दौरान वाहन से 13 बोरियों में भरा 451 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जब्त गांजा और बोलेरो वाहन के साथ राघोपुर थाना लाया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मो आजिर आलम (निवासी हरियाबारा, थाना अररिया) और आलम खान (निवासी नरहुआ पतराहा, थाना घूरना) के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये है. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel