सत्तरकटैया. मंगलवार की दोपहर भूकंप के झटके से प्रखंड व अंचल कार्यालय का दो मंजिला दीवार दरक गया. इसके कारण कार्यालय में बैठे पदाधिकारी, कर्मचारी व लोगों में भगदड़ मच गयी. बीडीओ श्वेता कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी विवेकानंद झा, बीएओ मनोज कुमार, बीइओ राजेंद्र ठाकुर सहित अन्य कर्मी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गये.
भवन की दीवार एक तरफ झुक गयी है. इसके भय से कोई भी कर्मी अंदर जाने का साहस नहीं जुटा पाया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड व अंचल कार्यालय पूर्व से निर्मित जजर्र सामुदायिक भवन में चल रहा है. बार बार भूकंप आने से यह भवन कभी भी गिर सकता है.
भूकंप के भय व जजर्र कार्यालय भवन में बैठक कर कोई भी कर्मी काम नहीं करना चाहते हैं. ़जिस समय भूकंप का झटका महसूस हुआ, उस समय बीस सूत्री की बैठक शुरू होने वाली थी. प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी व बीस सूत्री सदस्य हॉल में बैठे हुए थे. भूकंप आते ही सभी बाहर भागने लगे. लगातार तीन बार भूकंप के झटके आने के कारण बीस सूत्री की बैठक स्थगित करनी पड़ी. इधर, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कई लोगों का घर गिर गया है. आरण पश्चिमी टोला के सत्ताे ठाकुर, सत्तर के चंद्रदेव राय, कारी राय के घर की दीवार गिर गयी है. वही सत्तर निवासी बैजनाथ राय के घर की दीवार दरक गयी है. ़