Advertisement
एक बार फिर कांपी धरती, सहमे लोग
सुपौल: मंगलवार दिन के लगभग 12:35 बज रहे थे, जब पृथ्वी के अंदर तेज हलचल हुई और कोसी की धरती कांप उठी. ठीक 18 वें दिन फिर भूगर्भीय हलचल ने लोगों का चैन छीन लिया. हालांकि यह भी सच है कि 25 अप्रैल की तुलना में इस बार लोगों में दहशत कम था. दहशत की […]
सुपौल: मंगलवार दिन के लगभग 12:35 बज रहे थे, जब पृथ्वी के अंदर तेज हलचल हुई और कोसी की धरती कांप उठी. ठीक 18 वें दिन फिर भूगर्भीय हलचल ने लोगों का चैन छीन लिया. हालांकि यह भी सच है कि 25 अप्रैल की तुलना में इस बार लोगों में दहशत कम था. दहशत की वजह से बैंकों एवं सरकारी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ. कई जगह दीवारें दरकी हैं और आशियाने भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सुकून की बात यह है कि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है.
तीन झटके महसूस किये गये : जिलेवासियों को भूकंप का पहला झटका दोपहर 12:35 बजे महसूस हुआ.उसके बाद दोपहर 12:42 बजे दूसरा झटका, जबकि तीसरा झटका दोपहर 01:07 बजे लोगों ने महसूस किया. झटके के बाद लोगों में दहशत फैल गयी और लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े. लगातार तीन झटकों से लोगों में दहशत है और वे घरों के अंदर जाना नहीं चाह रहे थे. गौरतलब है कि इससे पूर्व 25 को भूकंप के तीन, 26 को भी तीन और 27 अप्रैल को एक झटका महसूस किया गया था. 25 अप्रैल को भूकंप की तीव्रता 7.9 आंकी गयी थी, जबकि मंगलवार की तीव्रता को रिक्टर स्केल ने 7.4 के रूप में दर्ज की.
भूकंप का सबसे अधिक असर बैंक और सरकारी कार्यालयों में देखने को मिला.समाहरणालय एवं प्रखंड कार्यालय के अधिकांश कर्मी अपने कक्ष से बाहर मैदान में बैठे दिखाई दिये.वहीं सर्वाधिक असर बैंक के कामकाज पर पड़ा.कमोबेश सभी बैंकों के कार्य भूकंप के झटके के बाद ठप हो गये. ग्राहकों ने भी घर लौटना मुनासिब समझा. एसबीआइ मेन ब्रांच के कर्मी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि भवन पुराना होने के कारण भूकंप के बाद से कर्मियों में दहशत है. इसके अलावा एक ही निकास द्वार रहने के कारण पूर्व के भी भूकंप में अफरातफरी मच चुकी है और मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ.
पूर्व की तुलना में कम हुआ नुकसान : 25 अप्रैल को आये भूकंप की तुलना में मंगलवार के भूकंप में जानमाल को कम नुकसान पहुंचा है.अफरातफरी में घायल होने की तादाद नगण्य है. भूकंप की वजह से कई जगहों पर मकान की दीवारें दरकी है और कुछ फूस के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.वहीं पूर्व की तुलना में आम जनों में दहशत भी कम दिखा.हालांकि लोग डरे-सहमे नजर आये.
पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को लगातार आये भूकंप के तीन झटके से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. झटके में जहां रामचंद्र चौधरी के नवनिर्मित मकान एवं गोपाल गुप्ता का मकान दरक गया. वही पुराना शिव मंदिर का खंडहर भी ध्वस्त हो गया.
राघोपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर आये भूकंप के झटके ने लोगों में दहशत फैला दी है. मोबाइल नेटवर्क फेल रहने से परेशानी हुई. प्रखंड के गणपतगंज स्थित सचिन ब्रिक्स चिमनी का करीब 40 फीट हिस्सा भूकंप के झटके में ध्वस्त हो गया. इसमें कई मजदूर बाल-बाल बच गये. 25 अप्रैल को आये भूकंप के दौरान ही इसमें दरारें आ गयी थी.
प्रतापगंज प्रतिनिधि के अनुसार, भूकंप के झटकों के बाद प्रखंड क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. भूकंप के बाद लोग अपने परिजनों के साथ घर को छोड़ खुले स्थानों पर शरण लिये हुए हैं.
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार,भूकंप से लोगों में फिर एक बार दहशत व्याप्त है. भूकंप का पहला झटका 12:35 बजे लगभग दो मिनट तक महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गयी है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार, बीते माह के भूकंप के झटके से लोग अभी उबरे नहीं थे की मंगलवार को फिर से लगे भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घर से निकल कर सड़क पर आ गये.
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, तेज हवा और बारिश के बीच मंगलवार को आये भूकंप से अनुमंडल क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं. भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गये और सुरक्षित स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. भूकंप के कारण बैंकों में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल में भी रोगियों में दहशत का माहौल देखा गया.
कटैया-निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, झटकों से पिपरा प्रखंड क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिचंदा निर्मली, मध्य विद्यालय केशकट्टा सहित कई मकानों में दरार की सूचना है. निर्मली पंचायत निवासी पवन कुमार चौधरी के मकान को भी क्षति पहुंची है. भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement