सरायगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगहों से 4140 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर भपटियाही बाजार में ओवर ब्रिज के पास एक कार से 1080 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से ही कार चालक मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र के हरभंगा निवासी संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा मंगलवार की रात ढोली पंचायत के गौरीपट्टी पलार से पुलिस ने गुप्त सूचना पर तस्कर अजय कुमार मेहता के घर से 3060 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर अजय कुमार मेहता फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

