21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ हरदी-चौघारा में हुआ भगैत महासम्मेलन का हुआ आगाज

कलश यात्रा के साथ भगैत महा सम्मेलन सह विष्णु यज्ञ शुरू फोटो-13,14,15कैप्सन- कलश यात्रा में शामिल बालिकाएं, उद्घाटन करते पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव व भगैत स्थल पर बनायी गयी प्रतिमाएंप्रतिनिधि,सुपौलहरदी-चौघारा की धरती पर मंगलवार को अखिल भारतीय कोसी प्रमंडलीय भगैत महा सम्मेलन सह विष्णु यज्ञ का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री […]

कलश यात्रा के साथ भगैत महा सम्मेलन सह विष्णु यज्ञ शुरू फोटो-13,14,15कैप्सन- कलश यात्रा में शामिल बालिकाएं, उद्घाटन करते पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव व भगैत स्थल पर बनायी गयी प्रतिमाएंप्रतिनिधि,सुपौलहरदी-चौघारा की धरती पर मंगलवार को अखिल भारतीय कोसी प्रमंडलीय भगैत महा सम्मेलन सह विष्णु यज्ञ का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने किया. उद्घाटन से पूर्व 251 बालिकाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. महा सम्मेलन में बिहार व नेपाल के 540 भगैत मंडली हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम दो अप्रैल तक जारी रहेगा. यज्ञ स्थल पर चार कुंड व 18 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है.इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि इनसान में सत्य, अहिंसा, करुणा, दया व प्यार होना चाहिए. जिस इनसान में यह गुण नहीं है, वह धार्मिक नहीं हो सकता है. आज दर्शन को समझने की जरूरत है और धार्मिक संदेश को अपने अंदर उतारने की जरूरत है. वहीं लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि धर्म की रक्षा का एक बेहतर माध्यम भगैत है. धर्म की रक्षा में पंजियार का अहम योगदान है. बाबा धर्मराज ने सत्य के मार्ग पर चल कर आम लोगों को न्याय का रास्ता दिखाया. उद्घाटन समारोह को पूर्व सांसद महेंद्र नारायण सरदार, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, जिला पार्षद राम बालक पासवान, राजद नेता प्रो राजेंद्र यादव, संजय कुमार सिंह, मो मुस्तकिम आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, राम कुमार यादव, आचार्य रामविलास मेहता, सुधीर कुमार यादव, शंभु यादव, पवन कुमार साह, अर्जुन सादा, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें