त्रिवेणीगंज : छातापुर के पूर्व विधायक विश्वमोहन भारती के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने व शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला निरंतर जारी है. इसी क्रम में रविवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद मो हारूण रसीद एवं पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत ने रविवार को पूर्व विधायक विश्वमोहन भारती के मुख्यालय स्थित आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों से भेंट की. साथ ही शोक व्यक्त करते उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया.
मौके पर उन्होंने कहा कि वे पूर्व विधायक स्व भारती के असामयिक निधन से मर्माहत हैं. कहा कि स्व भारती ने विकट परिस्थिति में भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा. उन्हें मंत्री पद का लालच भी दिया गया, लेकिन वह नहीं डिगे. पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता व समर्पण की भावना को हम सलाम करते हैं.मंत्री व अन्य नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के साथ हमेशा रहने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर कमाल खां, एनामुल हक, सुजीत कुमार, फरीद अंसारी, ओम प्रकाश सिंह, मो दुलार, संजन कुमार रंजन, मो रियाल, मो सज्जाक, मो जुबेर, कुसुम लाल मंडल, इंद्रदेव यादव, शत्रुध्रन प्रसाद चौधरी, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.