फोटो-03,04केप्सन- मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ व गर्भगृह से गायब हुईं मूर्तियां.मामला हसनपुर गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी काहथियारों से लैस अपराधियों ने घटना को दिया अंजामप्रतिनिधि, छातापुर (सुपौल)थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से बुधवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने अष्टधातु की मूर्तियां लूट ली और भाग निकले. हालांकि मंदिर के पुजारी के साथ ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन दो बाइक के साथ नहर पर खड़े साथियों के साथ अपराधी हथियार लहराते भाग निकले. लूटी गयी मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. गुरुवार की सुबह सूचना के बाद थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुजारी रामदास ने बताया कि रात के 11 बजे वह मंदिर में सोने की तैयारी में थे. इसी बीच हथियारों से लैस चार अपराधी परिसर में घुस आये आये और हथियार दिखा कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया. वे वहां से बस्ती की ओर भागे और शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के साथ जब तक वे मंदिर पहुंचे, तब तक अपराधी मंदिर के गर्भगृह से तीन मूर्तियां लूट ले गये. वह 19 वर्षों से मंदिर में पुजारी हैं. लूटी गयी रामजी की अष्टधातु की मूर्ति 15 किलो और हनुमानजी की मूर्ति 10 किलो की थी. लक्ष्मण जी की प्रतिमा संगमरमर की थी, जिसका वजन भी 10 किलो ही था. लूटी गयी मूर्तियों का बाजार मूल्य लाखों में है. पांच दशक पूर्व 1964 में मंदिर निर्माण के बाद हरक नारायण साह ने प्रतिमा को स्थापित कराया था. पुजारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मूर्ति की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. चंद्रकांत गौरी, थानाध्यक्ष, छातापुर
BREAKING NEWS
अष्टधातु की मूर्तियां अपराधियों ने लूटी
फोटो-03,04केप्सन- मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ व गर्भगृह से गायब हुईं मूर्तियां.मामला हसनपुर गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी काहथियारों से लैस अपराधियों ने घटना को दिया अंजामप्रतिनिधि, छातापुर (सुपौल)थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से बुधवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने अष्टधातु की मूर्तियां लूट ली और भाग निकले. हालांकि मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement