राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर में मंगलवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 36 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है.
पंजीकरण व जांच के बाद हुआ ऑपरेशन
ऑपरेशन से पूर्व अस्पताल पहुंचे सभी लाभार्थियों का पहले पंजीकरण किया गया और फिर उनकी आवश्यक पैथोलॉजी जांच की गयी. रिपोर्ट सामान्य आने के बाद ही उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. सर्जन डॉ शशि भूषण चौधरी व डॉ राहुल झा की देखरेख में सभी ऑपरेशन सुरक्षित संपन्न हुए. ऑपरेशन टीम में ओटी असिस्टेंट विजय सहनी, जीएनएम माधुरी, एएनएम ज्योति, रानी व कन्हैया राय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रहे.
लाभार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि सरकार की योजना के तहत परिवार नियोजन अपनाने वाली प्रत्येक महिला को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविर में जांच, दवाइयां व एंबुलेंस जैसी सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गयीं. साथ ही, ऑपरेशन के बाद मरीजों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से पौष्टिक खिचड़ी का भी प्रबंध किया गया है.
इस माह अब तक 46 ऑपरेशन
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ी है. इस माह अब तक अस्पताल में कुल 46 सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किए जा चुके हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटे परिवार और सुखी भविष्य के लिए इस अभियान से जुड़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

