जदिया. थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में जब्त शराब को शुक्रवार को थाना परिसर में नष्ट किया गया. इसमें अंग्रेजी, नेपाली व देशी शराब शामिल था. नष्ट की प्रक्रिया जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई. जिसके लिए त्रिवेणीगंज के राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार को मजिस्ट्रेट व मद्य निषेध विभाग त्रिवेणीगंज के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था. दोनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में क्रेशर मशीन से कुल 3338 लीटर शराब नष्ट किया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब में से जांच के लिए भेजी गई मात्रा को छोड़कर शेष 12 लीटर देसी, 302 लीटर नेपाली व 3024 लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया. इस कार्रवाई के दौरान दोनों पदाधिकारियों के साथ थाना के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

