निर्मली (सुपौल) : थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में सोमवार अहले सुबह एक आरोपित को गिरफ्तार करने गयी निर्मली पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों की पिटाई की व तोड़फोड़ का प्रयास किया गया.
बाद में खुद को खतरे में देख पुलिस दल ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की और किसी तरह जान बचाकर भागे. घटना में एक अवर निरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी निर्मली में किया गया है.
घटना के बाद इस्लामपुर डीएसपी नेशार अहमद खां व एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, पुलिस घटना के बाद कई ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी.
बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे निर्मली पुलिस टीम इस्लामपुर गांव पहुंची थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कांड संख्या 110/14 के मुख्य आरोपित बद्री मियां इस्लामपुर गांव स्थित अपने घर में छिपा है. इस सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष जीआर सोय चार पुलिस कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे. कुछ देर तक बाहर से दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी, लेकिन दरवाजा नहीं खोले जाने पर पुलिस टीम बाहर ही बैठ गयी.
इसी बीच वहां के एक घर में आग लग गयी. बताते हैं कि जिस घर में आग लगी, उसी घर में आरोपित छिपा था. ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में आग लगाने का आरोप लाग कर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों ने टीम के सभी सदस्यों को घेर लिया. उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. लाठी डंडा से हमला किया. इसमें प्रभारी थानाध्यक्ष समेत सभी पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये. बाद में पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पांच राउंड गोली चलायी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस पर आग लगाने का आरोप
आरोपित बद्री मियां व अशरफ के परिजनों ने पुलिस टीम पर आरोप लगाया है कि मामले के दूसरे गुट के लोगों के इशारे पर आरोपित पक्ष के घर में जान-बूझकर आग लगायी. जब लोग बुझाने के आगे बढ़े तो फायरिंग शुरू कर दी. इधर, डीएसपी नेशार अहमद खां ने बताया, घायल पुलिस कर्मियों का निर्मली पीएचसी में इलाज हो रहा है. पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. आरोपित पक्ष के लोगों ने आरोपियों को भागाने के लिए एक षड्यंत्र के तहत घटना को अंजाम दिया है. बताया कि मामले को लेकर बद्री मियां व अशरफ को पुलिस पर हमला करने के मामले में नामजद किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.