साइकिल व पोशाक राशि से वंचित रहने के कारण थे आक्रोशित फोटो-02कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते छात्रजदिया साइकिल व पोशाक राशि से वंचित उच्च विद्यालय जदिया के छात्रों ने एक बार फिर सोमवार को विद्यालय के समीप एसएच 76 को जाम कर प्रदर्शन किया.जाम के कारण उक्त पथ पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा. जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस की पहल पर जाम को समाप्त कराया गया.प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि पूर्व में किये गये प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 15 फरवरी तक साइकिल व पोशाक राशि देने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. छात्रों ने बताया कि विवश होकर उन्हें एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही जदिया थाना के सअनि उमेश सिंह पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र वरीय पदाधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाये जाने की मांग पर अड़े हुए थे. बाद में कोरियापट्टी पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार व प्रशासन की पहल पर जाम समाप्त हो पाया.
BREAKING NEWS
फिर सड़क पर उतरे छात्र, किया प्रदर्शन
साइकिल व पोशाक राशि से वंचित रहने के कारण थे आक्रोशित फोटो-02कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते छात्रजदिया साइकिल व पोशाक राशि से वंचित उच्च विद्यालय जदिया के छात्रों ने एक बार फिर सोमवार को विद्यालय के समीप एसएच 76 को जाम कर प्रदर्शन किया.जाम के कारण उक्त पथ पर करीब एक घंटे से अधिक समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement