– सदर अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम का किया गया आयोजन – सिविल सर्जन ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित सुपौल. सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को मिशन परिवार विकास अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने किया. वही संचालन डीसीएम अभिषेक कुमार ने किया. परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिले भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी को सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला में अलग अलग सूचकांकों पर कार्य कर रहे चार मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न प्रखंडों के आशा, आशा फेसिलेटर, एएनएम, जीएनएम, परिवार नियोजन परामर्शदाता, सीएचओ को उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024 25 में बेहतर कार्य करने वाले जिले के 25 स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया है. कहा कि इससे कर्मियों के बीच अच्छे कार्य करने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगा. कहा कि परिवार नियोजन के तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण में जिले के डॉक्टर, एएनएम-जीएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का अच्छा सहयोग मिलता है. जिसके कारण जिलेभर में इस योजना का सही से क्रियान्वयन हो पा रहा है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिन्नतुल्लाह ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित करने से उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है. ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार ने परिवार नियोजन संबंधी वस्तुस्थिति से सभी को अवगत कराया. कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन की प्रति जागरूकता की कमी है. इसके लिए गांव एवं टोले में काम करने वाली आशा तथा एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इन्हें मिला प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो मिशन परिवार विकास अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 चिकित्सक एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जिसमें डॉ जितेंद्र यादव, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ सूर्यकांत प्रसाद अकेला, डॉ इंद्रदेव यादव, जीएनएम मनीषा कुमारी, शांति कुमारी, आशा कुमारी, राज कुमारी, तृप्ति कुमारी, पिंकी कुमारी, आशा कार्यकर्ता कंचन कुमारी, रिंकू कुमारी, इंद्रा देवी, काजल कुमारी, तिलो देवी, मधुलता किरण, निर्मला कुमारी, रिंकी कुमारी, नूरजहां खातून, आशा फेसिलिटेटर मंजू कुमारी, उजाला सिन्हा, अंजली रंजन सीएचओ अंजली यादव व निधि कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

