वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के सिमरी घाट बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान तस्करी के 189 लीटर नेपाली शराब जब्त की. मौके से तस्कर फरार होने में सफल रहा. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा बॉर्डर पिलर संख्या 221 से तीन किलोमीटर भारत की तरफ पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 22.70 किमी के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि के बाद सिमरी घाट के कार्मिकों का विशेष नाका दल गठित किया गया. चिह्नित स्थान पर पहुंच कर नाका दल छिपकर बैठ गए. कुछ समय बीत जाने के बाद नाका दल ने देखा कि सूचना से मेल खाते हुए कुछ व्यक्ति सिर पर सामान लाद कर भारत की तरफ आ रहे हैं. नाका दल ने चेतावनी देते हुए उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन तस्कर सामान को फेंककर अंधेरे व घने कोहरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिसके बाद शराब जब्त कर भपटियाही पुलिस को सौंप दिया गया. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के उप निरीक्षक धीरज सहित एसएसबी जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

