15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलाव से लगी आग में 16 घर जलकर राख

श्रीपुर पंचायत के वार्ड 11 शर्मा टोला में शनिवार शाम की घटना

श्रीपुर पंचायत के वार्ड 11 शर्मा टोला में शनिवार शाम की घटना एक लाख नगद सहित दस लाख से अधिक के सामान आग में जलकर नष्ट 18 मवेशियों की आग में झुलसकर हुई मौत, आग बुझाने में एक व्यक्ति भी झुलस प्रतापगंज श्रीपुर पंचायत के वार्ड 11 शर्मा टोला में शनिवार की शाम अचानक लगी आग से 13 परिवार के 16 घर जलकर राख हो गए. आग में झुलसने से 18 मवेशियों की मौत हो गई. इसके अलावा एक लाख नकद भी आग में जल गए. अगलगी में दस लाख से अधिक का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि कमल शर्मा के घर में अलाव जल रहा था. इसी दौरान अलाव से निकली चिंगारी से कमल शर्मा के घर में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझते तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आसपास के घरों को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया. आग की लपटें देख आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष वीरपुर, सुपौल से दो बड़ी और भीमपुर, राघोपुर थाना से छोटी दमकल की गाड़ियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 13 परिवार के 16 घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गए थे. अगलगी में कमल शर्मा का एक घर, तीन बकरी, एक बाइक, नगद 40 हजार, रविंद्र शर्मा का एक घर, दो बकरी, दस हजार नगद, राजेश शर्मा का एक घर, दो बकरी, दिलीप शर्मा का एक घर, तीन बकरी, उपेंद्र शर्मा का तीन घर, दो बकरी, 11 हजार नगद, बबीता देवी का एक घर, नगद 5 हजार, अनिल शर्मा का दो घर, नगद दस हजार, शिवनारायण शर्मा का एक घर, दो बकरी, शैलेंद्र कामैत का दो घर, दो बकरी, नगदी दस हजार, सिकेंद्र कामैत का एक घर, दस हजार नगद, किरण देवी का एक घर, मंजू देवी नगद 21 हजार, कागजात और विशुन राम का एक घर सहित सारा सामान आग में जलकर राख हो गया. आग बुझाने के दौरान कमल शर्मा झुलस भी गये. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि बबलू गोईत पीड़ितों के लिए खाने की व्यवस्था की. वहीं सूचना पर घटना स्थल पहुंचे सीओ आशुरंजन नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को तत्काल प्लास्टिक मुहैया कराया. उन्होंने बताया कि सूची के अनुसार पीड़ितों को अनुदान राशि उपल्बध कराई जाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सरपंच सुबोध कोरगिया, राजकुमार गोईत, शिवनारायण शर्मा, हरि नारायण साह, वार्ड सदस्य जयप्रकाश यादव, संजय कुमार आदि ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel