16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1880 मतदान केंद्रों पर करीब सवा 15 लाख 36 हजार 954 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सुपौल में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें सुपौल, निर्मली, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

– 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन, 23 अक्टूबर तक होगी नाम वापसी – द्वितीय चरण में 11 नवंबर को कराया जायेगा मतदान सुपौल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के तहत 11 नंवबर को मतदान होगा. जिसके लिये 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, संवीक्षा की तिथि 21 अक्टूबर एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रतिबद्ध है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वचन पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. सुपौल में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें सुपौल, निर्मली, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. क्षेत्र में आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गयी है. जिसके तहत दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर एसपी शरथ आरएस, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, डीपीआरओ विकास कुमार आदि मौजूद थे. 1880 मतदान केंद्रों की होगी स्थापना चुनाव को लेकर जिले में कुल 1880 मतदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे. जिसमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 367, पिपरा में 364, सुपौल में 365, त्रिवेणीगंज में 357, छातापुर में 427 मतदान केंद्र हैं. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 36 हजार 954 है. जिनमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 03 लाख 03 हजार 529, पिपरा में 03 लाख 04 हजार 332, सुपौल में 02 लाख 92 हजार 484, त्रिवेणीगंज में 03 लाख 03 हजार 595, छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 03 लाख 33 हजार 14 मतदाता हैं. जिसमें 08 लाख 07 हजार 584 पुरूष, 07 लाख 29 हजार 356 महिला एवं 14 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं के लिये उपलब्ध होगी विशेष सुविधा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले, इसके लिये प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिये जिला संपर्क केंद्र सह मतदाता सहायता केंद्र कार्यरत है. हटाये जा रहे होडिंग व बैनर विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही शहर में लगाये गये होडिंग व बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. सोमवार की शाम जिला प्रशासन के कर्मियों द्वारा शहर में जहां-तहां लगाये गये होडिंग व बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel