रतनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के 17 किमी स्पर के पास पुलिस ने की कार्रवाई
वीरपुर.
रतनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के 17 किमी स्पर के पास पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की. हालांकि इस दौरान तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से एक नाव को भी जब्त की. रतनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से कोसी नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप भारतीय सीमा में आने वाली है. इसके बाद पूर्वी कोसी तटबंध के 17 किमी स्पर से नदी की ओर पुलिस बल को तैनात किया गया. कुछ देर बाद जवानों ने देखा कि कुछ लोग नाव पर कुछ सामान लादकर नेपाल से भारतीय प्रभाग की ओर आ रहे हैं. पुलिस को देखते ही नाव पर सवार सभी लोग कोसी नदी में कूदकर फरार हो गए. इसके बाद नाव को किनारा लाया गया और समानों की तालाशी ली गई तो 1520 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

