11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक पूर्णिमा पर हरदी में लगेगा 15 दिवसीय मेला

रामलीला अथवा कबीर लीला का आयोजन कराए जाने का लिया गया निर्णय

कार्तिक पूर्णिमा सह लोरिक जयंती मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक रामलीला अथवा कबीर लीला का आयोजन कराए जाने का लिया गया निर्णय सुपौल. सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान मां वन शक्तिपीठ परिसर में कार्तिक पूर्णिमा सह लोरिक जयंती मेला की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मेला कमेटी के सचिव देवेन्द्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में लोरिक जयंती पर आयोजित 15 दिवसीय मेला की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रामलीला अथवा कबीर लीला का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा दंगल कुश्ती के आयोजन पर चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि मेला में पानी, सफाई, बिजली, सुरक्षा, श्रद्धालुओं के मेला में ठहराव के लिए व्यवस्था की जाएगी. कहा गया कि आचार संहिता के कारण विधि व्यवस्था पर मेला सचिव द्वारा पालन किया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रशम प्रकाश, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश और कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार को बनाया गया. मौके पर जगदीश यादव, अरुण कुमार, प्रशम प्रकाश, जीवन पाठक, गोपाल क्रांति, सज्जन मुखिया, पप्पू कुमार, जयकुमार यादव, अशोक सादा, रितेश राणा, संजय कुमार, रत्नेश कुमार, सुनील कुमार, आलोक कुमार, निर्मल कुमार, डॉ चन्द्रभाष, मो. हबी, मुन्ना चमन, शंकर कामत, कालीचरण मंडल, चन्द्रप्रकाश यादव, हृदय नारायण मुखिया, झोटन साह, दिगंबर मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel