36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने गाये गीत, झूमते रहे श्रोता

सुपौल : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य और जिला प्रशासन के आयोजन में हरदी दुर्गास्थान में आयोजित लोरिक महोत्सव 2020 के दूसरे दिन सोमवार की संध्या कार्यक्रम स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य पर रात भर दर्शक […]

सुपौल : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य और जिला प्रशासन के आयोजन में हरदी दुर्गास्थान में आयोजित लोरिक महोत्सव 2020 के दूसरे दिन सोमवार की संध्या कार्यक्रम स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जहां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य पर रात भर दर्शक झूमते रहे. कलाकारों के द्वारा वीर लोरिक की जय, वीर लोरिक गाथा, लोरिक युद्ध, गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय एवं सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित जल-जीवन हरियाली, जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता, शिक्षा अधिकार, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, शराबबंदी, सात निश्चय, नारी सशक्तीकरण, घरेलू हिंसा, राष्ट्र प्रेम, भारतीय सभ्यता और संस्कृति आदि पर आधारित कई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.
कलाकार गुलशन पांडेय, राजेश यादव, रामबिलास यादव एवं बिंदु भारती के टीम द्वारा कतय से ऐले काली मैया कतय से दुर्गा माय, कसम खा के कहो, फूल मांगू न बहार मांगू बस मां दुर्गा से लोरिक धाम की सलामती मांगू, बिहार गौरव गान, सजन रे झूठ मत बोलो….,चली आना तू पान की दुकान पे…,एक राधा एक मीरा…,मेरा तौफा तू कर ले कुबूल, मैं फुल वाली मैं फुल बेचती हूं, ओ राम जी बड़ा दुःख दीना आदि गीत एवं अभिनय की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल विद्यासागर ने चुनरी में लागल तट हावा सजन बेलबाटम सिला द हो, गोरकी पतरकी गे आदि गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं प्रकाश कुमार लालू, सिमरण कौर एवं उनके सहयोगी द्वारा वीर लोरिक की अमर कहानी, बड़ा निक लागे लोरिक धाम के माटी, एक ही नगर में जनम भेल सखी हे आदि दर्जनों हिंदी फिल्म के सदाबहार गीतों पर नृत्य रिकॉर्डिंग प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम में सदर एसडीओ जगदीश प्रसाद यादव, डॉ दयानंद भारती, ह्रदय नारायण मुखिया, श्रीनिवास सिंह, सुधीर मिश्र, भगवानदत्त यादव, शम्भू यादव, कृष्ण कुमार, हरिबोल यादव, नरेश कुमार, रामचन्द्र कामत, छविकांत मेहता, अरुण यादव, देवेन्द्र यादव, संत नरेश दास, राजेन्द्र प्रसाद, रासबिहारी यादव, चंदेश्वरी यादव, सज्जन मुखिया, सुधीर यादव, ललित यादव, सुखसेन यादव, फुलेन्द्र यादव, शम्भू स्वर्णकार, केशव कुमार, परमानंद कुमार पप्पू, मिथिलेश यादव, राजधर यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें