36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सूत्री मांगों के समर्थन में पीएचसी परिसर में धरना

छातापुर : पीएचसी छातापुर परिसर में जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित धरने में पार्टी के स्थानीय सहित जिला स्तरीय नेता शामिल हुए. पीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं चिकित्सीय व्यवस्था में प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ धरना […]

छातापुर : पीएचसी छातापुर परिसर में जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित धरने में पार्टी के स्थानीय सहित जिला स्तरीय नेता शामिल हुए. पीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं चिकित्सीय व्यवस्था में प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ धरना आयोजित किया गया था. धरना के बाद युवा परिषद के द्वारा सात सूत्री मांग पत्र पीएचसी प्रभारी को सौंपा गया. जिसके बाद पीएचसी प्रभारी डा नवीन कुमार ने सात में से पांच मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया.

जिस पर कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह के बदले 20 दिनों का समय दिया है. युवा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इस अवधि के अंदर सभी सात मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 20 दिनों के बाद पार्टी के द्वारा पीएचसी परिसर में ही अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा. प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रभारी के द्वारा यदि सभी सात मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमलोग अनशन पर बैठने को मजबूर हो जायेंगे.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, छात्र जिला उपाध्यक्ष सुमित यादव, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, चंदन यादव, अंकित शर्मा, सुमन यादव, मुन्ना कुमार, मनीष मेहरा, छोटू,जयकृष्ण, नरसिंह कुमार युवा उपाध्यक्ष, वेदानन्द मंडल,रघुनंदन यादव, सगमलाल मुखिया, प्रभात कुमार, नीलेश कुमार, कुंदन कुमार, गौतम बहारखेर, छात्र अध्यक्ष विकाश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें