सात घरों में लगी आग, अनाज, कपड़ा नकदी सहित लाखों की संपत्ति खाक
10 Dec, 2019 8:31 am
विज्ञापन
वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी वार्ड नंबर 01 शर्मा टोली में लगी आग में 07 घर जलकर राख हो गया. घर की कोई भी चीज नहीं निकाली जा सकी. जानकारी अनुसार रविवार की शाम लगी आग में रामवती देवी, विनय शर्मा, भीको शर्मा, कामू शर्मा, नबोध, सुबोध एवं जयप्रकाश शर्मा का घर पूरी तरह […]
विज्ञापन
वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी वार्ड नंबर 01 शर्मा टोली में लगी आग में 07 घर जलकर राख हो गया. घर की कोई भी चीज नहीं निकाली जा सकी. जानकारी अनुसार रविवार की शाम लगी आग में रामवती देवी, विनय शर्मा, भीको शर्मा, कामू शर्मा, नबोध, सुबोध एवं जयप्रकाश शर्मा का घर पूरी तरह जल गया. आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोगों के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. तब तक सात घरों में रखा कपड़ा, अनाज, नगदी आदि जल कर खाक हो गया.
गनीमत यह थी कि आग शाम को लगी. जब सभी लोग घरों में ही थे. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका. लोगों की राय थी कि आग अलाव अथवा खाना बनाने के चूल्हे से लगी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुभाष कुमार, सीओ विद्यानंद झा, सीआई राजकुमार यादव, मुखिया धर्मन्द्र पासवान आदि वहां पहुंचे. पीड़ित परिवार को प्रसाशन द्वारा कंबल, पॉलिथीन उपलब्ध कराया गया.
अंचलाधिकारी श्री झा ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुरूप पीड़ित परिवार को जल्द ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पीड़ित परिवार को मो सलीम द्वारा भी एक क्विंटल चूड़ा, पॉलीथिन एवं बिस्कुट उपलब्ध कराया गया. अग्निकांड में बेघर हुए पीड़ित परिवारों की मुश्किलें ठंड ने बढ़ा दी है. घर जल जाने के कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे अपने बीबी-बच्चों के साथ रहने को विवश हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










