21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की टीम ने तटबंध के भीतर गांव का किया दौरा, समस्याओं से हुए अवगत

वीरपुर : बसंतपुर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने सातनपट्टी पंचायत अंतर्गत तटबंध के अंदर बसे गांव का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ के साथ कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार एवं अन्य सहयोगी भी थे. टीम ने तटबंध के अंदर छतौनी, परसाही, चौदीप, टेढ़ी बाजार आदि में लोगों से सीधी बात कर उनकी परेशानियों से अवगत हुआ. […]

वीरपुर : बसंतपुर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने सातनपट्टी पंचायत अंतर्गत तटबंध के अंदर बसे गांव का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ के साथ कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार एवं अन्य सहयोगी भी थे. टीम ने तटबंध के अंदर छतौनी, परसाही, चौदीप, टेढ़ी बाजार आदि में लोगों से सीधी बात कर उनकी परेशानियों से अवगत हुआ.

मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र पासवान ने लोगों की परेशानी के संबंध में बीडीओ को जानकारी दी.बताया कि तटबंध के अंदर होने के कारण इस गांव में कोई काम नहीं किया जा रहा. स्थायी घर नहीं होने के कारण यहां के लोगों को पीएम आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा. लोग खानाबदोश का जीवन जी रहे हैं. चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में यहां के लोगों को आज के दौर में भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
साल 2012 में तत्कालीन एसडीएम दीपक कुमार साहू ने एक टीम के साथ जनता दरबार छतौनी गांव में लगाकर यहां के लोगो की समस्याओं को समझने की कोशिश की थी. लोगो को उम्मीद जगी की अब उनलोगों का भी कल्याण होगा. लेकिन उनके स्थानांतरण के साथ ही सब कुछ पीछे छूट गया.
सितंबर माह में आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव एस सिद्दार्थ ने छतौनी गांव का दौरा किया था. इनलोगों के लिए उपलब्ध कराये गये नाव से लेकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण तक की समीक्षा की थी. विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिये थे.
लेकिन लोगों की दशा नहीं सुधरी. बहरहाल दौरे के क्रम में बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए जो किया जा सकता है वो किया जायेगा. मौके पर चंदेश्वरी प्रसाद यादव, अमलेश पासवान, दुखा यादव आदि ने भी बीडीओ से क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें