जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पथ में रविवार की देर शाम को तमकुलहा सुरसर नदी पुल समीप अज्ञात चार चक्का वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 35 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक साइकिल सवार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पथरा गोरधैय पंचायत के पथरा वार्ड नंबर-01 निवासी सीताराम ऋषिदेव बताया जाता है.
Advertisement
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत
जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पथ में रविवार की देर शाम को तमकुलहा सुरसर नदी पुल समीप अज्ञात चार चक्का वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 35 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक साइकिल सवार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पथरा गोरधैय पंचायत के पथरा वार्ड नंबर-01 निवासी सीताराम ऋषिदेव […]
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि पथरा गोरधेय पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी सीताराम ऋषिदेव साइकिल से अपने रिश्तेदार से मिलने कोरियापट्टी आया था.रिश्तेदार से मिलकर सीताराम ऋषिदेव अपने घर पथरा लौट रहा था. जैसे ही वह तमकुलहा सुरसर पुल के समीप पहुंचा. तेज रफ्तार में जा रही एक चार चक्का वाहन ने उसे ठोकर मार दी.
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा गंभीर रूप से जख्मी सीताराम ऋषिदेव को पुलिस वाहन से अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया तथा घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को दी. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जहां उपचार दौरान सीताराम ऋषिदेव की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement