18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिवसीय पल्स पोलियो की कामयाबी को लेकर सुपरवाइजरों की कार्यशाला आयोजित

सुपौल : राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार आगामी 15 से 10 सितंबर तक शुरू होने जा रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजरों का कार्यशाला आयोजित की गयी. सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी […]

सुपौल : राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार आगामी 15 से 10 सितंबर तक शुरू होने जा रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजरों का कार्यशाला आयोजित की गयी.

सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी की अध्यक्षता में उपस्थित सुपरवाइजरों को बीएमसी मो तनवीर अख्तर, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक हरिवंश कुमार सिंह एवं एफ़एम संजय कुमार ने बारी-बारी से बताया कि यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति के अथक प्रयास से देश स्तर पर जीरो से 05 वर्ष के बच्चों में पोलियो वायरस समाप्त होने का दावा किया गया है.
भारत को पोलियो से निजात मिल चुकी है. इसके बावजूद देश से सटे अन्य देशों में अभी भी पोलियो मुक्त नहीं हो पाया है. विशेषकर पड़ोसी देश नेपाल जहां से बिहार के अन्य जिलों के लोगों का बराबर आना जाना रहता है. जिससे कभी कभार नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिला में पोलियो की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए जीरो से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बून्द दवा देना आवश्यक है.
पोलियो के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, विभिन्न चौक चौराहों, ईंट भट्ठा एवं बंजारों की टोले आदि स्थानों पर 05 दिनों तक स्थायी एवं चलंत बूथों को चिह्नित कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की जरूरत पर बल दिया गया. पोलियो कार्य को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्तरों पर टीम का गठन किया गया है. कार्यशाला में बताया गया कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व संभावित घरों जहां 0 से पांच वर्ष के बच्चे मौजूद है. उन चिह्नित घरों पर बिंदी मार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इस कार्य की निगरानी सुपर वायजर को करनी है तथा सदर पीएचसी को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराना है.
सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी ने सुपरवाइजरों को उनके दायित्वों के बारे में बताते हुए स्पष्ट कहा कि जिसके भी ओर से लापरवाही बरतने की शिकायत मिलेगी. उसके विरुद्ध नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर विजय कुमार, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, सुरेंद्र साह, दिनेश पासवान, योगेंद्र चौपाल, उमेश झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel