12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदाम से 13.25 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

मद्यनिषेध विभाग की टीम ने गोदाम को किया सीलबंद

छातापुर हाई स्कूल के पास मद्यनिषेध विभाग की टीम ने की कार्रवाई मद्यनिषेध विभाग की टीम ने गोदाम को किया सीलबंद छातापुर. मद्यनिषेध विभाग की टीम ने सोमवार की शाम छातापुर में हाई स्कूल चौक के पास एक गोदाम में छापेमारी कर 13.25 लीटर विदेशी शराब व बियर बरामद किया. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि मद्यनिषेध विभाग की टीम को सूचना मिली की छातापुर पंचायत में हाई स्कूल के पास एक दुकान सह गोदाम में विदेशी शराब का खेप रखा हुआ है. सूचना मिलते ही मद्यनिषेध विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वापस लौट गई. इसके बाद सही लोकेशन प्राप्त कर टीम फिर वहां पहुंची और दुकान सह गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान 13.25 लीटर विदेशी शराब व बियर बरामद किया गया. टीम ने मौके से ही तस्कर रौशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गोदाम को सीलबंद कर दिया गया, मद्यनिषेध विभाग की एएसआई अनिता कुमारी छापेमारी दल का नेतृत्व कर रही थी. छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद सीलबंद दुकान के गेट पर सूचना चस्पा दिया. चस्पा किये गए सूचना के अनुसार सीलबंद दुकान सह गोदाम विदेशी शराब का स्टोरेज प्वाइंट है. सीलबंद दुकान की निगरानी की जिम्मेदारी गिरफ्तार तस्कर के पिता छातापुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी बिनोद मेहता को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel