सुपौल : मुख्यालय स्थित पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन जिला इकाई के बैनर तले अपनी सेवा का नियमितिकरण को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता पथ निर्माण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार पाठक ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव सरोजकांत झा ने कार्यपालक अभियंता को कर्मचारी हितों का विरोधी बताते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने अधीक्षण अभियंता की निगरानी में जिला पदाधिकारी के स्तर से कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को निर्देशित करते हुए विहित प्रपत्र में वैसे कर्मचारियों की सूची मन्तव्य के साथ मांगा गया था, जिसकी सेवा 240 दिनों या उससे अधिक समय तक लगातार पूरी हो चुकी है.
इसको लेकर वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा कार्यपालक अभियंता से मिलकर हाईकोर्ट के निर्देश एवं सरकार के संयुक्त सचिव से लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश से अवगत कराते हुए कर्मचारियों की सेवा नियमित संबंधी मन्तव्य कर्मचारियों की सूची सहित अनुशंसित करने का आग्रह किया जाता रहा है. श्री झा का कहना है कि वर्षों से कार्य लंबित रहने के कारण कई कर्मियों की असामयिक मौत भी हो गयी. शेष कर्मियों की हालत मौत से भी बदतर बन गयी है.
कार्यक्रम को ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी, भाकपा माले के जिला सचिव अरविंद शर्मा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कर्मचारी सीताराम मंडल, सत्य नारायण मुखिया, रामानंद कार्पेट, राजेन्द्र यादव, उपेंद्र कामत, उपेंद्र मंडल, कमलेश्वरी यादव, लक्ष्मी शर्मा, श्याम मंडल, शम्भू मंडल, हरिश्चंद्र महतो, अब्दुल मन्नान, रशिकलाल, इजहार अंसारी, नागेश्वर पासवान, पूर्ण शर्मा, उद्यानंद पासवान आदि मौजूद थे.