23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब पड़ा हाइमास्ट लैंप, अंधेरे की वजह से चोरी की बढ़ी घटनाएं

प्रतापगंज : प्रखंड अंतर्गत प्रतापगंज बाजार के गोल चौक से सटे पूरब हाईमास्ट लैम्प तत्कालीन विधायक नीरज कुमार बबलू द्वारा विधायक कोष से लगवाया गया था. लाखों के खर्च से एक गोल चौक प्रतापगंज व दूसरा प्रतापगंज रेलवे स्टेशन पर लाइट लगी थी. कुछ ही दिनों के बाद दोनों लैंप खराब हो गयी. जो आज […]

प्रतापगंज : प्रखंड अंतर्गत प्रतापगंज बाजार के गोल चौक से सटे पूरब हाईमास्ट लैम्प तत्कालीन विधायक नीरज कुमार बबलू द्वारा विधायक कोष से लगवाया गया था. लाखों के खर्च से एक गोल चौक प्रतापगंज व दूसरा प्रतापगंज रेलवे स्टेशन पर लाइट लगी थी. कुछ ही दिनों के बाद दोनों लैंप खराब हो गयी. जो आज तक ठीक नहीं हुआ. सरकार के 07 निश्चय में एक बिजली भी है. किन्तु सबसे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगा हाई मास्ट लैंप अपने तारणहार की बाट जोह रही है.

ऐसा नहीं है कि यहां की जनता व जनप्रतिनिधियों ने अपने सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक आदि का ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया है. लेकिन सबने सिर्फ आश्वासन दिया. लोगों का कहना है कि जब-जब चुनाव आता है तब मनानीय लोग वादा कर भोली-भाली जनता से वोट लेकर जीत हासिल तो करते हैं. लेकिन फिर वे अपने वादे भूल जाते हैं.
पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था नहीं रहने से आये दिन चोरी की घटना होती रहती है. रेलवे स्टेशन भी घुप्प अंधेरा में रहने लगा है. अंधेरे के कारण रेलवे के चौकीदार भी ठीक से पहरा नहीं दे पा रहे हैं. स्थानीय पूनम यादव, राकेश सिंहा, पीरो यादव, शंभु साह, मनोज साह, भीम प्रधान, शंकर ठाकुर, शत्रुघन भगत, सोहन लाल, भरत लाल आदि ने अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए समस्या की निदान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें