सुपौल : सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आरएसएम पब्लिक स्कूल के कुल 39 परीक्षार्थियों में से 84.6 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. जबकि 15.4 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण/कंपार्ट रहे. विद्यालय की छात्रा नरेश कुमार की पुत्री ज्योति रानी 442 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही.
Advertisement
ज्योति रानी आरएसएम से बनी सीबीएसइ प्लस टू की टॉपर, लोगों ने जताया हर्ष
सुपौल : सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आरएसएम पब्लिक स्कूल के कुल 39 परीक्षार्थियों में से 84.6 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. जबकि 15.4 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण/कंपार्ट रहे. विद्यालय की छात्रा नरेश कुमार की पुत्री ज्योति रानी 442 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही. वहीं ललन कुमार के पुत्र कुमार शुभम 426 अंक […]
वहीं ललन कुमार के पुत्र कुमार शुभम 426 अंक लाकर दूसरे स्थान, पुष्कर कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार 408 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, धनेश्वर साह की पुत्री दीपिका ने 407 अंक प्राप्त कर चौथा एवं सुशील शर्मा की पुत्री कनिष्का शर्मा 350 अंक प्राप्त कर पांचवे स्थान पर रही. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र ने सभी बच्चों को परिणाम निकलने के बाद सफलता खुशी का इजहार करते उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
विद्यालय टॉपर ज्योति ने बताया कि वह चिकित्सक बनकर गरीब की सेवा करना चाहती है. वहीं परीक्षार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के लिये बिहार विधान परिषद के सभापति मो हारून रसीद, निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, मेला सचिव सह विद्यालय के प्रबंधक युगल किशोर अग्रवाल, निवर्तमान मेला सचिव हेमकांत झा, भूतपूर्व मेला सचिव नागेंद्र नारायण ठाकुर, संयुक्त सचिव मकसूद आलम, सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजीव नयन गुप्ता, प्राचार्य डॉ विश्वास विश्वास चंद्र मिश्र, मनोज कुमार झा, नीरज कुमार सिंह सहित मेला समिति के सदस्य व आरएसएम पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement