10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुपौल में अपराधियों ने व्यवसायी को गोलियों से भूना, परिजनों में मचा कोहराम

सुपौल : बिहर में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 02 में एनएच 57 पर सोमवार की रात्रि करीब घात लगाये चार चक्के वाहन सवार अपराधियों ने ट्रक मालिक 35 वर्षीय अनिल कुमार विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल सिमराही से […]

सुपौल : बिहर में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 02 में एनएच 57 पर सोमवार की रात्रि करीब घात लगाये चार चक्के वाहन सवार अपराधियों ने ट्रक मालिक 35 वर्षीय अनिल कुमार विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल सिमराही से अपने घर वापस लौट रहा था. जैसे ही वह घर के समीप पहुंचा अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

परिजनों ने बताया कि गोली चलने की आवाज पर वे लोग बाहर दौड़ पड़े. देखा की खून से लथपथ अनिल जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है. इसके बाद उनलोगों के द्वारा घटना की सूचना भपटियाही थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. साथ ही जख्मी अवस्था में अनिल को एसएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामनिवास प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा
भपटियाही थाना पुलिस ने मृतक के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, सदर एसडीपीओ विद्यासागर, भपटियाही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. इसके अलावा परिजन सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

गिट्टी बालू काव्यवसाय करते थेअनिल

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार व्यक्ति थे. वह गिट्टी, बालू का व्यवसाय करते थे. उनके साथ इस तरह का होना एक दुखद घटना है. मृतक की पत्नी नीलम देवी, माता सीता देवी, पिता भुवनेश्वर विश्वास, भाई प्रदीप कुमार एवं मृतक के दोनों पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी नीलम देवी बेसुध अवस्था में पड़ी थी. मृतक अनिल को दो पुत्र आदित्य कुमार 12 वर्ष तथा छोटा पुत्र नीदीत कुमार 10 वर्ष का है जो बाहर रहकर पढ़ाई करता है.

एनएच 57 को जाम कर किया प्रदर्शन
पोस्टमार्टम के बाद मृतक की लाश पहुंचते ही परिजनों ने एनएच 57 सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की वजह से उक्त मार्ग पर दर्जनों गाड़ियों का परिचालन दोनों और ठप हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामत, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिप सदस्य शत्रुघन प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि प्रो सूर्यनारायण मेहता, स्थानीय मुखिया अवधेश साहू, पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल, भपटियाही थाना पुलिस ने पहुंचकर आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका. साथ ही मृतक के परिजनों से मिलकर संत्वना दी और ढांढस बंधाया. कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. विधायक श्री यादव ने एसडीपीओ विद्यासागर को जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने को कहा. इधर एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि घात लगाए अपराधियों द्वारा मृतक अनिल को पांच से छह गोली मारी गयी है. इस घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं भपटियाही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें