21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर ही नहीं, परिवार को भी नशा कर देता है बर्बाद

शराब, तंबाकू एवं गुटखा जैसे मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए व्यक्ति पूरी तरह संकल्पित होकर करें संभव प्रयास सुपौल : नालसा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में नशा मुक्ति समाज बनाने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद […]

शराब, तंबाकू एवं गुटखा जैसे मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए व्यक्ति पूरी तरह संकल्पित होकर करें संभव प्रयास

सुपौल : नालसा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में नशा मुक्ति समाज बनाने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने की. कार्यक्रम के पहले सत्र में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया कि हम किसी भी प्रकार का नशा जैसे तंबाकू, शराब तथा मादक पदार्थ का कभी भी सेवन नहीं करेंगे, ना ही करने देंगे. इसके अलावे परिवहन एवं व्यापार आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग भी नशा का सेवन नहीं करेंगे एवं नहीं करने देंगे. मौके पर डीजे श्री पाण्डेय ने कहा कि नशा सेवन कोई भी हो समाज के लिए कोढ है.
उन्होंने कहा नशामुक्त समाज ही स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का द्योतक है. जिसके लिए समाज के हर व्यक्ति शपथ लेकर समाज में सुख शांति व अमन चाहने वाले व्यक्तियों को इसे छुटकारा दिलाने में सहयोग करें. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि शराब, तंबाकू एवं गुटखा जैसे मादक पदार्थ का सेवन समाज के लिए काफी हानिकारक है.
जिसके रोकथाम के लिए एक व्यक्ति पूरी तरह संकल्पित होकर इस दिशा में हर संभव प्रयास करें. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश अमृत लाल यादव, एडीजे द्वितीय अशोक कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि रंजन मिश्र, एसीजेएम प्रथम प्रकाश पासवान, द्वितीय अजय कुमार, चतुर्थ सुनील कुमार सिंह, पंचम विजय किशोर सिंह, जिला विधिक प्राधिकारी के सचिव कमलेश चंद्र मिश्र, न्यायिक दंडाधिकारी प्रह्लाद कुमार, मुंसिफ ज्योति कुमार कश्यप, न्यायिक दंडाधिकारी कुमार कृष्णदेव, प्रोवेशनर मुंसिफ नागेंद्र नाथ झा, प्रशासन प्रभारी सर्वेश कुमार झा, जिला विधिज्ञ संघ के सुधीर कुमार झा, वरीय अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर, जय नारायण पाण्डेय, रूद्रप्रताप लाल, शरद कुमार मोहनका, संतोष कुमार वर्मा, दिनेश जायसवाल, अशोक कुमार झा, अनिल पाठक, मो शमीम अंसारी, माधव झा, विकास कुमार, मो निजाम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें