10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: ‘मेरी शादी है, 7 लाख में किडनी ले लो.,’ जिंदगी की जंग लड़ रही सुनीता को 7 महीने बाद मिली डोनर, लेकिन..

Bihar News: मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती सुनीता दोनों किडनी गंवा चुकी है. अब 7 महीने बाद उसके लिए एक डोनर सामने आई है. डोनर युवती की शादी होने वाली है और इसलिए वो किडनी बेचकर पैसे लाना चाहती है. जानिए पूरा मामला..

कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती दोनों किडनी गवां चुकी सुनीता को सात माह बाद किडनी देने के लिए एक युवती पहुंची है. युवती ने किडनी सुनीता (Sunita Kidney)को देने के बदले उसकी कीमत सात लाख रुपये मांगी है. लेकिन डोनर की कहानी भी बेहद दर्द भरी है. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. बता दें कि सुनीता यूट्रस का ऑपरेशन कराने गयी थी लेकिन चोरी-छिपे उसकी दोनों किडनी निकालकर बेच दी गयी थी. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ था.

शादी के लिए किडनी बेचने आई युवती

जिंदगी की जंग लड़ रही सुनीता के पति अकलू राम ने कहा कि किडनी डोनेट करने वाली युवती की उम्र महज 23 साल है. वह इसी जिले की रहने वाली है. युवती की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और उसे शादी करनी है. ऐसे में वह अकलू के घर पहुंचकर किडनी डोनेट करने की बात कही है.

Also Read: Snake News: बिहार में BDO साहेब के साथ रह रहा था जोड़ा अजगर, गर्मी में आवास से निकले बाहर तो सब रह गए दंग
सरकार से पैसे मांग रहा सुनीता का पति

सुनीता के पति अकलू ने कहा कि युवती अगर किडनी देना चाह रही है और कीमत मांग रही है तो सरकार सात लाख रुपये सुनीता की जान बचाने के लिए उसकी मदद करे. कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह किडनी की कीमत दे सके. वह सरकार से ही पैसे की मांग के लिए पत्राचार करेंगे.

बिना किडनी कब तक सांसें चलेंगी- सुनीता के सवाल

इधर, एसकेएमसीएच में अब किडनी प्रत्यारोपण की आस छोड़ चुकी सुनीता डायलिसिस करने आये डॉक्टरों से पूछ रही है कि बिना किडनी कब तक सांसें चल सकती हैं. सुनीता के इस सवाल पर डॉक्टरों ने कहा कि धबराएं नहीं, आप ठीक हो जायेंगी. लेकिन स्वस्थ होने के लिये एक किडनी तो शरीर में जरूरी है.

परिजन किडनी देने को राजी नहीं

सुनीता के शरीर में सूजन बढ़ती जा रही है. सुनीता ने अपने माता पिता से भी कहा कि परिवार में एक भी लोग ऐसा नहीं कि एक किडनी हमें जीने के लिए दें. इधर, डॉक्टरों की टीम सुनीता के परिजनों से किडनी व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं. लेकिन परिजन किडनी देने से साफ इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि सुनीता के परिवार में ऐसा कोई नहीं है, जो किडनी उसे दे सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel