13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला बिहार: 6 साल से फरार रजनी प्रिया कहां छिपी थी, क्या सच में अमित कुमार की हो चुकी है मौत?

Srijan Scam Bihar: बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले की मुख्य आरोपित रजनी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. रजनी प्रिया को गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया जहां वो करीब 6 साल से पहचान छिपाकर रह रही थी. जानिए पति अमित कुमार को लेकर उसके दावे..

Srijan Scam Bihar: सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपित रजनी प्रिया को सीबीआइ ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. नोएडा (उत्तर प्रदेश) के साहिबाबाद मोहल्ले से रजनी प्रिया की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ टीम रजनी प्रिया को लेकर सीबीआइ के नयी दिल्ली मुख्यालय लेकर चली गयी. यहां पूछताछ चल रही है. सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर (भागलपुर) की तत्कालीन सचिव मनोरमा देवी की मौत के बाद रजनी प्रिया ने सचिव का पदभार लिया था. रजनी प्रिया मनोरमा देवी की बहू हैं. वह 08 अगस्त, 2017 की सुबह से ही फरार थी. गिरफ्तार अभियुक्त रजनी को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

करीब 1000 करोड़ रुपये का है सृजन घोटाला

सीबीआई के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय से यह जानकारी मिली है कि रजनी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि रजनी प्रिया अपने पति अमित कुमार के साथ फरार हो गयी थी. करीब 6 साल के बाद उसे पकड़ा गया है. वहीं रजनी प्रिया ने सीबीआई को जानकारी दी है कि उसके पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है. साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) से रजनी प्रिया की गिरफ्तारी के बाद ये बातें सामने आ रही हैं. सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश ने रजनी प्रिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. रिकॉर्ड्स में हेराफेरी कर 1000 करोड़ रुपये (लगभग) के सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में सीबीआइ ने 24 मामले दर्ज किये थे.

6 साल से छिपकर रह रही थी रजनी प्रिया..

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रजनी प्रिया 6 साल से गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक फ्लैट में नाम बदलकर रह रही थी. आसपास के लोगों का कहना है कि रजनी प्रिया बहुत कम इस फ्लैट से बाहर निकलती थी. जब भी वो बाहर निकलती तो मास्क लगाकर निकलती थी. उसके घर में दो सहयोगी रहते थे जो सामान लेने बाहर जाते थे. उन्हें भी पैक ही रखा जाता था. एकबार एक सहायक ने इसका विरोध भी कर दिया था. अमित कुमार और रजनी प्रिया यहां पहचान छिपाकर रहते थे. जब अमित कुमार अचानक गायब हुए तो रजनी प्रिया ने सबको बताया कि वो विदेश में रहते हैं, डॉक्टर हैं और वहीं से पैसे भेजते हैं. लोग बताते हैं कि बीते 4 साल में अमित कुमार कभी नहीं दिखा.

Also Read: बिहार का सृजन घोटाला: मनोरमा देवी कौन थी? मां की मौत के बाद बेटे अमित और बहू रजनी प्रिया ने संभाली थी विरासत
अमित कुमार की हो चुकी है मौत !

यह सूचना है कि सृजन संस्था की तत्कालीन सचिव मनोरमा देवी के पुत्र और रजनी प्रिया के पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. मनोरमा देवी की मौत के बाद अमित ने अपनी पत्नी के साथ विरासत संभाली थी. कुमार क्लासेस के नाम से एक कोचिंग का भी अमित कुमार संचालन करते थे. भागलपुर में जहां पर अमित कुमार का घर है, तिलकामांझी इलाके के न्यू प्राणवती लेन स्थित उस घर के आसपास लगे कॉलोनी की प्राय: हर गली में लगे बोर्ड के नीचे ‘कुमार क्लासेस के सौजन्य से’ लिखा हुआ है. हालाकि अमित कुमार की मौत को सीबीआई इतनी आसानी से नहीं मानेगी. हो सकता है कि अमित कुमार को बचाने के लिए उसकी मौत की कहानी परोसी गयी हो. अगर ये सच है तो सीबीआई उसके मौत का प्रमाण भी जमा करने की कोशिश करेगी.

Also Read: बिहार का सृजन घोटाला क्या है? जानिए कैसे सरकारी खाते में की गयी हजारों करोड़ की सेंधमारी..
सीबीआइ ने नोटिस चिपका कर मांगी थी रजनी प्रिया की जानकारी

गत नौ जून को तिलकामांझी में प्राणवती लेन स्थित रजनी प्रिया के घर के सामने सीबीआइ ने ढोल बजवा कर नोटिस चिपकायी थी. लोगों से अपील की थी कि सृजन घोटाले की आरोपित रजनी प्रिया के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तत्काल सीबीआइ से संपर्क कीजिये. सूचना दीजिये. सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. उचित इनाम भी दिया जायेगा. यह संभव है कि वर्ष 2017 से फरार रजनी प्रिया के बारे में किसी को जानकारी मिली हो और सीबीआइ को इसकी सूचना मिलने पर रजनी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी हो.

गैर जमानती वारंट था जारी

रजनी प्रिया (सृजन संस्था की पूर्व सचिव) के खिलाफ दर्ज अपराध संख्या 13ए/2017, 15ए/2017 व 17ए/2017 में सीबीआइ न्यायालय, पटना ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रही थी.

सीबीआइ को तीन मामले में थी रजनी की तलाश

सीबीआइ को तीन मामले में रजनी प्रिया की तलाश थी, जिनमें वह आरोपित है. भू-अर्जन, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक व जिला परिषद कार्यालय के बैंक खाते से घोटाला हुआ था. इस घोटाले में सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के सभी पदधारक आरोपित हैं. इसमें सृजन की तत्कालीन सचिव रजनी प्रिया भी आरोपित है. इन्हीं मामलों को लेकर सीबीआइ तलाश कर रही थी. रजनी प्रिया सृजन संस्था की पूर्व सचिव मनोरमा देवी की बहू और अमित कुमार की पत्नी है. वर्ष 2017 में सृजन घोटाला के पर्दाफाश होने से पहले ही रजनी प्रिया और अमित कुमार फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें