SpiceJet के यात्रियों को शुक्रवार को परेशानी का सामना करना पड़ा. घने कोहरे का असर शुक्रवार की सुबह पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले विमानों पर दिखा. कम दृश्यता के कारण सुबह दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट पटना के आसमान में चार चक्कर लगाने के बाद भी यहां उतर नहीं सकी और उसे कोलकाता डायवर्ट होना पड़ा. सूत्रों की मानें तो फ्लाइट संख्या एसजी 8721 सुबह 9.55 बजे पटना के हवाई क्षेत्र में पहुंच गयी थी, लेकिन पायलट को रनवे नहीं दिख रहा था. लिहाजा चार चक्कर लगाने के बावजूद विमान के उतरने की स्थिति नहीं बनी और एटीसी से बात करने के बाद वह कोलकाता डायवर्ट हो गया. दोपहर 1:55 बजे वह पटना वापस आया और यहां से दिल्ली के लिए चार घंटे 35 मिनट की देरी से वापस उड़ा.
यात्रियों ने किया हंगामा
इस बीच इस विमान से दिल्ली जाने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे. यात्रियों के हंगामे के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें शांत कराया. आने जाने वाले यात्रियों को मिलाकर विमान के डायवर्ट होने से कुल 250 यात्रियों की हवाई यात्रा प्रभावित हुई और उन्हें घंटों परेशानी उठानी पड़ी.
11:15 बजे आयी पहली फ्लाइट
पटना में कमजोर दृश्यता की वजह से 11:15 बजे पहली फ्लाइट लैंड हुई. इसके साथ 24 फ्लाइटें (12 जोड़ी) देर से आयीं व गयीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इनमें स्पाइसजेट की दिल्ली पटना फ्लाइट एसजी480 सात घंटे और बेंगलुरु-पटना फ्लाइट एसजी768 दो घंटे 13 मिनट देरी से उड़ी.
फ्लाइट-कहां से कहां -देरी
एसजी768 बेंगलुरु-पटना 2.13 घंटे
जी8131 दिल्ली-पटना 1.10 घंटे
6इ6735 मुंबई पटना 30 मिनट
6इ6383 दिल्ली-पटना 1 घंटे
यूके717 दिल्ली पटना 1.5 घंटे
6इ6719 हैदराबाद पटना 45 मिनट
6इ2769 दिल्ली पटना 42 मिनट
G8274 1 बेंगलुरू पटना 27 मिनट
एसजी757 पुणे पटना 55 मिनट
6इ2425 दिल्ली पटना 1 घंटे
एसजी480 दिल्ली पटना 7 घंटे