9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में तैनात सिपाही के घर में मिला हथियारों का जखीरा, बेटा निकला हथियार का तस्कर

घर से सिपाही के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.एक पुलिसकर्मी के घर से अवैध हथियारों को बरामद होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

भागलपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिहार पुलिस के एक जवान के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पुलिस जवान का बेटा बताया जा रहा हैं.

जानकारी के अनुसार डीएसपी विधि व्यवस्था गौरव कुमार के नेतृत्व में इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मिडिल स्कूल के पास छापेमारी की गयी. जिसमें हैंड ग्रेनेड समेत भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. छापेमारी में बरामद अवैध हथियारों की दो दिन बाद डिलीवरी होनी थी.

छापेमारी के दौरान इशाकचक के अलावा विभिन्न थानों की भी पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. रात दो बजे हुई इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तस्कर सभी हथियारों की दो दिन बाद डिलीवरी करने वाले थे. इसकी जानकारी मिलते ही भागलपुर एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर डीएसपी डॉ. गौरव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई, पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

मंगलवार की देर रात हुई पुलिस की इस कार्रवाई में नालंदा में तैनात पुलिसकर्मी मो. ताज करीम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान बरहपुरा निवासी मो. हमद ताज और मो. फतेह ताज के रूप में हुई है, जो पुलिसकर्मी मो. ताज करीम के पुत्र हैं.

पुलिस ने छापेमारी में लगभग 70 कारतूस, मास्केट, तमंचे, दबिया के अलावा हैंड ग्रेनेड जैसा दिखने वाला बम भी बरामद किया है. पूरे मामले पर इशाकचक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान ताज करीम के दो बेटों मोहम्मद अमद और मोहम्मद फहद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान हथियार और कारतूस की बरामदगी हुई और घर से सिपाही के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. एक पुलिसकर्मी के घर से अवैध हथियारों को बरामद होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें