Snake News: बिहार में मौसम ने करवट ली तो अब जीव-जंतुओं के ऊपर भी इसके बदलाव का असर दिखने लगा है. कई घरों में सांप दिखने की बात सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला सारण जिले का है जहां एक कोबरा सांप घर के अंदर छिपकर बैठा था. इस बात की भनक घर वालों को नहीं थी कि उनके घर में खतरनाक कोबरा सांप है. बेफिक्र होकर घर की एक लड़की जब किचन में गयी तो सांप ने उसे डंस लिया. घर वालों की सजगता से उसकी जान बच गयी वहीं सांप मारा गया.
लकड़ी के गट्ठर में छिपा था सांप
छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव की ये घटना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोबरा सांप ने एक घर को अपना ठिकाना बना लिया था. इसकी भनक परिवार में किसी को नहीं लगी. जब रसोई में खाना बनाने घर की एक लड़की पहुंची तो उसे सर्पदंश का शिकार बनना पड़ा. दरसअल, मिट्टी के चूल्हे पर वो खाना बनाने गयी. चूल्हे में जब उसने कुछ लकड़ी डाला तो उस गट्ठर में सांप छिपकर बैठा था.
सांप ने लड़की को डंसा
हलचल देखते ही सांप ने लड़की को डंस लिया. सांप के द्वारा काटे जाने पर लड़की चिल्लाने लगी. उसकी चीख सुनकर घर के लोग रसोइ की तरफ दौड़े. जब घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो सामने का नजारा देखकर दंग रह गए. लड़की बेसुध पड़ी हुई थी जबकि फन फैलाकर सामने सांप था.
सांप को मारा गया, डिब्बे में लेकर गए अस्पताल
परिवार के लोगों ने फौरन पहले लड़की को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया. उसके बाद बिना समय गंवाने वो सांप पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े. सांप को मारकर ही उन्होंने दम लिया और फिर लड़की को लेकर फौरन अस्पताल निकल गए. छपरा सदर अस्पताल ले जाते समय उन्होंने मरे हुए सांप को भी एक डिब्बे में पैक कर लिया और साथ लेकर गए.
होश में आइ लड़की
लड़की के परिजनों ने डॉक्टर को सांप भी दिखाया. डॉक्टरों ने सांप की पहचान की और फौरन जख्मी लड़की को इंजेक्शन दे दिया. थोड़ी देर के बाद लड़की होश में आई. वहीं इस परिवार ने झाड़ फूंक में समय ना गंवाते हुए अस्पताल आने की जो सक्रियता दिखाई उसने बड़ी अनहोनी को टाल दिया.
Published By: Thakur Shaktilochan